Menu
blogid : 282 postid : 251

सरकार से एक अपील ……..कृपया गरीबों को सडा गेहूं वितरण न करे

मेरी कहानियां
मेरी कहानियां
  • 215 Posts
  • 1846 Comments

यह विडम्बना नहीं तो और क्या हैं ? मध्य प्रदेश सरकार गरीब जनता को सडा हुआ गेहू वितरित करने की व्यवस्था कर रही है l वह भी सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलने के बाद l दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गेहूं सड़ाने के बजाय गरीबों को बाट देना चाहिए था l अब जब गेहू में कीड़े पड़ गए है जो खाने लायक भी नहीं है तो सरकार गरीब जनता को और मुसीबत में डालने की कोशिश कर रही है l ये गरीबों के लिए मुसीबत नहीं तो और क्या है???????


गरीब जनता पहले ही क्या कम मर रही है? जो सड़े हुए गेहूं का निवाला खिलाकर सरकार उन्हें मौत के दल-दल में धकेल रही है l गरीब व्यक्ति को मुफ्त में अनाज मिलने से वह लेंगे ही क्योंकि वह मजबूर है गरीबी के हांथो l परन्तु सरकार को सोचना चाहिए कि वह सडा गेहूं गरीबो में वितरित करके अपने प्रदेश की गरीब जनता को गेहूं वितरण में उदारता न दिखाए तथा कृपया करके सडा गेहू वितरण पर रोक लगाये l


अब सवाल यह उठता है कि यह गेहूं सडा कैसे ?समय रहते जनता तक पहुंची क्यों नहीं ?इसका जवाब सरकार के पास अवश्य ही होगा l सूत्रों से पता चला है मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं के रख रखाव में ३५ लाख का बरसाती भी ख़रीदा था l परन्तु खुले आसमान के नीचे पड़े गेहूं के बोरियों के नीचे पानी घुस जाने की वजह से गेहूं सड़ने लगा l तो इसमें दोष किसका है ?सरकार या जनता का ?


सरकार को जनता चाहिए ,परन्तु जनता के लिए सरकार यह क्या कर रही है ? मेरे हिसाब से तो इसका जबरदस्त विरोध होना चाहिए l आप सभी के सुझाव का इंतजार रहेगा l

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh