Menu
blogid : 282 postid : 1464

बम धमाका से देश के सुरक्षा पर फिर सवाल ?

मेरी कहानियां
मेरी कहानियां
  • 215 Posts
  • 1846 Comments

पता नहीं किस मिटटी से बना हैं ये आतंकी ? मानवीय संवेदना से रहित नजाने कितने लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर चूका हैं l किसी को क्या पता था कल भी कुछ ऐसा ही होगा दिल्ली के हाईकोर्ट के गेट न. ५ में ! निरपराध लोगो की जान आखिर क्यों ? क्यों वहा सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया था ? इस घटना से क्या यह साबित नहीं होता हैं कि देश सुरक्षा कि दृष्टि से कितना महफूज हैं ? हमारे नेताओं को तो आपस में लड़ने से फुर्सद नहीं रहता l क्या होगा इस देश का ? जिसके घरमे मातम छाया हैं वह दर्द क्या समझ पायेंगे कभी ? क्यों इतना दर्द आम जनों को ? इस हादसे के पीछे क्या कारण हैं ? आतंकी कही यह तो नहीं जता रहे की देखो हम कितने ताकत वर हैं l छि: कापुरुष तेरी इस हरकत से तो पता चलता हैं तू कितना डरा हुआ हैं l इस बम धमाका से अब सरकार को बिलकुल सतर्क हो जानी चाहिए l अब राज नेताओं को निस्वार्थ बन्ने की जरुरत हैं l क्योंकि यह देश की सुरक्षा का सवाल हैं l नेताओं को जान लेना आवश्यक हैं की फिजूल की बातो में न उलझ कर सबसे पहले सिर्फ अपने देश के लिए जीने की आदत डाले l इस बेदर्द घटना से सबक ले l न की हमेशा की तरह भुला दे और इतिहास दोहराती रहे l दिल्ली की धरती थर्राई ,लहू लुहान हुई , दिल दहल गया ,अंतर्मन पर दुःख आक्रोश से भर गया l ऐसी घडी दिल से बस यह निकल रहा हैं ” हे ईश्वर, सबको दे सन्मति l ” जय हिंद ,जय भारत l

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh