Menu
blogid : 282 postid : 1503

हिंदी एक मीठी भाषा – हिंदी दिवस पर विशेष

मेरी कहानियां
मेरी कहानियां
  • 215 Posts
  • 1846 Comments

यु तो हर दिन किसी न किसी के लिए ख़ास होता हैं l १४ सितम्बर का दिन भी ख़ास है हम सबके लिए क्योंकि आज हिंदी दिवस हैं l हिंदी हिंदुस्तान की भाषा हैं जिसमे इतनी मिठास भरी हुई हैं कि कोई भी व्यक्ति चाहे पढ़े -लिखे हो या अनपढ़ बड़ी सहजता से बोल और समझ लेते हैं l सच कहू तो यह आमजन की भाषा हैं l सन १९०८ में अलवर के महाराजा जयसिंह जी ने पहली बार हिंदी को राजभाषा के रूप में घोषित किया था l हिंदी से उन्हें बहुत लगाव था l वह स्वयं एक साहित्य प्रेमी थे l उन्होंने इस भाषा को सरकारी पदों,विभागों ,भवनों तथा मार्गों के नाम हिंदी में रखने के लिए कहा जो आज भी यथावत प्रचलित हैं l

आज हिंदी का प्रचलन सिर्फ देश के केन्द्रीय सरकारी कार्यलय तक ही सिमित नहीं हैं विदेश में भी हिंदी को सराहा गया हैं l इसका श्रेय हमारी हिंदी फिल्मों को भी जाता हैं l जो हर साल विदेशों में अच्छा-खासा व्यवसाय करने में सफल हैं l हमारे भारतीय तीनो अंग आर्मी ,एयरफोर्स और नेवी के अन्दर हिंदी का व्यव्हार किया जाता हैं चाहे जवान हो,चाहे अफसर या फिर महिलाए l हाँ दक्षिण भारत में हिंदी का प्रचलन ख़ास नहीं हैं फिर भी वहां के कुछ लोग हिंदी सेवा में अपना योगदान वर्षो से दे रहे हैं l

__________________________________________________________________________________

उत्तर-पूर्व में रहने के कारण तथा बचपन फौजी माहौल में बीतने की वजह से पता नहीं क्यों मुझे हिंदी से बहुत लगाव रहा हैं l देवनागरी लिपि से रूबरू होते हि मुझे ऐसा लगने लगता हैं जैसे यह मेरे रोम -रोम में समायी हैं ,जिसे मैं अति सहजता से जानती हूँ समझती हूँ.l सच कहूँ तो दिल में एक ख़ुशी की लहर दौड़ने लग जाती हैं l हालाँकि मेरी हिंदी में आज भी ढेरों अशुद्धिया देखने को मिल जाती हैं l उत्तर-पूर्व भारत को सेवेन सिस्टर के नाम से भी जाने जाते हैं अर्थात साथ बहनों का राज्य हैं – असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश ,नागालेंड ,मणिपुर ,मिजोराम ,और त्रिपुरा l इन सातो राज्य के भीतर मिजोरम को छोड़कर (वहाँ क्षेत्रीय और अंग्रेजी भाषा का प्रचलन ज्यादा हैं l हालाँकि शिक्षा का प्रतिशत सबसे अच्छा हैं ),बाकी राज्यों में क्षेत्रीय भाषा के अलावा हिंदी का प्रचलन देखे जाते हैं l भारत के हर कोने से लोग आकर यहाँ बसे हुए हैं l हर किसी को हिंदी बोलने का प्रयास करते देखे जाते हैं यधपि उच्चारण में कमी या अशुद्धीया क्यों न हो l सातो राज्यों के भीतर सिर्फ अरुणाचल एक ऐसा राज्य हैं जहां के लोग आपस में भी हिंदी बोलते हैं l काफी साल पहले अरुणाचल में आदरणीय माता प्रसाद जी जब गवर्नर बनकर आये थे ,उसवक्त उन्होंने हिंदी की प्रचार और प्रसार में काफी योगदान दिया था l आज वह गोरखपुर में अपना रिटायर जीवन जी रहे हैं l उत्तर-पूर्व में आज हिंदी जिस तरह से फल फुल रही हैं उसका श्रेय भी हिंदी भाषियों को जाता हैं l ख़ुशी की बात यह भी हैं की स्थानीय लोग भी हिंदी से स्वत जुड़ते जा रहे हैं l

________________________________________________________________________________
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर समस्त ब्लोगर मित्रो को बहुत-बहुत शुभकामनाये ……………………..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh