Menu
blogid : 282 postid : 2473

असम के लोगों की भारी तादाद में घर वापसी ……………

मेरी कहानियां
मेरी कहानियां
  • 215 Posts
  • 1846 Comments

किसी को पता नहीं था की असम के जातीय हिंसा का विकराल रूप यु देखने को मिलेगा l सालों से एकजुट होकर रह रहे लोगों के बीच सांप्रदायिक भावना पर चोट लगेगी ,किसी ने नहीं सोचा था ख़ास करके आम लोग l सांप्रदायिक चिंगारी की नतीजा यहाँ तक पहुँच गई कि अब तो हर वर्ग के लोग इसके चपेट में हैं l पहले मुंबई में इसका प्रभाव देखने को मिला l फलस्वरूप मुंबई और पुणे से लोग पलायन कर अपने घर लौटने लगे l फिर अचानक कुछ अफवाह और एक ऐसा भी .डी.ओ .साउथ में किसी ने मोबाइल के जरिये जारी किया तो छात्र -वहां काम करने गए लोग स्तब्ध रह गए l और घर वापसी करने लगे l दरअसल असम के पांच लड़के को ट्रेन में जाते वक्त अलग-अलग जगहों पर मार दिया गया यह जानकार लोग भयभीत होकर पलायन कर रहे हैं l देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे लोग तथा छात्र अपने घर आ रहे हैं l हालांकि इस पलायन का गूंज संसद तक गूंजी हैं , मगर सरकार का आश्वाशन भी नाकाम दिख रहा हैं l यदि अपने ही देश के अन्दर हम सुरक्षित नहीं हैं तो इससे बुरा और क्या हो सकता हैं ? इस वापसी से कितनो के कैरियर दाव पर लगेंगे और कितनो के घरों में चूल्हे जलना मुश्किल होगा l बहुत ही चिंता जनक स्थिति हैं l एक तरफ बेरोजगारी ऊपर से तनाव स्थिति दिन ब दिन भयाबह होती जा रही हैं l ख़ास करके कोकराझार के लोग l विश्वास खोने लगे हैं आपस में l ईश्वर से बस इतनी विनती हैं कि वहाँ जल्द से जल्द शान्ति बहाली हो l

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh