Menu
blogid : 282 postid : 2164

स्तन कैंसर कारण व् उपचार

मेरी कहानियां
मेरी कहानियां
  • 215 Posts
  • 1846 Comments

स्तन कैंसर कारण व् उपचार

स्तन कैंसर आज सामान्य बात हो गई है. साधारणता यह बीमारी महिलाओ को चालीस साल की उम्र में होने का खतरा रहता है.भारतबर्ष में एक लाख महिलाओ क भीतर बीस प्रतिशत महिलाये इसकी शिकार होती है.जिनमे आंकड़े बताती है,६० प्रतिशत महिलाओ की मौत हो जाती है l

————————————————————————————————————————–

कैंसर बीमार का नाम सुनते ही व्यक्ति डर जाता है.क्योंकि कैंसर एक ऐसा रोग है जो तेजी से फैलता है.परन्तु डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.l शौध बताता है की कैंसर लाइलाज नहीं रहा l समय रहते इसकी पूरी इलाज करे तो इस बीमारी से निजाद पाई जा सकती है l दरअसल में अधिकाँश मरीज समय से पहले इसलिए भी मर जाते हैं क्योंकि कैंसर की इलाज बहुत महँगी होती हैं l

—————————————————————————————————————————-

कारण : स्तन कैंसर होने का कारण ठीक से जान नहीं सका है l पर मुख्य कारण यह माना जाता हैं की उम्रदराज महिला की पहली डिलीवरी के कारण स्तन कैंसर की संभावना बढ़ जाती हैं l गर्भ निरोधक गोली की सेवन और हरमोन की गड़बड़ी इसका अन्य कारण माना जाता हैं तथा वंशानुगत कारण से भी यह बिमारी हो सकती हैं l

————————————————————————————————————————–

लक्षण : – १. स्तन में गाँठ का होना
२. गाँठ के बढ़ने से स्तन में परिवर्तन दिखाई देना l जैसे स्तन में लाल-लाल धब्बे दिखाई देना और आम जैसा पकना l
परिक्षण :- रूटीन चेकअप में मरीज के शारीरिक परिक्षण जैसे खून की जाच ( एइच बी ,आर सी , टी एइल ; दी एइल सी )ऍफ़. एन. ए. सी (स्तन के गांठ में सुई चुभो कर जाँच करना)मेमोग्राफी आदि .

———————————————————————————————————————————

उपचार :-
१.सर्जरी:- कैंसर की शुरुआत में ही पता चलने से सर्जरी द्वारा मरीज को ठीक किया जा सकता हैं l रोगी के आवाश्यक्ता अनुसार उसका वक्ष पूरा निकल दीया जाता हैं l इसके साथ साथ एकजिल ग्रंथि भी निकाल दिया जाता हैं ताकि इसका पुनरावृत्ति न हो l इस ऑपरेशन को रेडिकल मास्तेक्टोमी कहा जाता हैं l

———————————————————————————————————————-

२.किमो थेरेपी : सर्जरी के ४ सप्ताह के बाद मरीज को किमो थेरेपी तीन सप्ताह के अंतराल में कमसे कम ६ साइकल किमो थेरेपी की आवशकता होती हैं l जरुरत पड़ने पर ज्यादा भी हो सकता हैं l इस दौरान मरीज को कई साइड एफेक्ट हो सकता हैं l जैसे :-
१. उलटी होना
२.थकावट
३. बाल झाड़ना
४. इन्फेक्शन आदि l

इस दौरान मरीज को ख़ास एहतियात बरतना पड़ता हैं l इस समय मरीज को ख़ास एहतियात बरतना पड़ता हैं l इस समय रोगी को कोई भी कच्चा फल ,सलाद आदि नहीं खाना चाहिए l यहाँ तक की पानी भी उबाल कर पीना चाहिए l किमो के कारण खून की कमी होती हैं तथा खांसी भी हो सकती है l

————————————————————————————————————————–

३.रेडिएसन :- किमो थेरेपी के बाद रोगी को रेडिएसन भी दिया जाता हैं l यह ट्रीटमेंट ५ से ६ सप्ताह तक लेना पड़ता हैं l सप्ताह में ५ दिन तक मरीज को रेडिएसन दिया जता हैं l इस दौरान रोगी को किमो की तरह कोई पाबन्दी नहीं रहती l रोगी इसवक्त फल खा सकता हैं l रेडिएसन के दौरान मरीज को खूब पानी पिने दिया जाता हैं l नारियल पानी पीना भी ठीक रहता हैं l परन्तु इस दौरान फ्रिज में रखे वास्तु और पानी का सेवन वर्जित हैं l

———————————————————————————
हरमोन ट्रीटमेंट :-
सर्जरी के बावजूत कुछ मरीजो को हरमोन ट्रीटमेंट भी दी जाती है l इस ट्रीटमेंट में रोगी को ५ साल तक टाईमोक्सीफेन टेबलेट खाने दिया जाता हैं l पूरी ट्रीटमेंट हो जाने के बावजूद रोगी को अपने डॉक्टर के संपर्क में बराबर रहना पड़ता हैं l

इन सबके वावजूद कुछ खुश नसीब रोगियों के लिए” ब्रेस्ट कंसर्वेशन ” भी किया जाता हैं l आमतौर पर रोगी का पूरा स्तन को निकाल दिया जाता हैं परन्तु ब्रेस्ट कांसेर्वेशन में कैंसर के उसी हिस्से को निकल दिया जाता हैं l डरने जैसी कोई बात नहीं , हालाँकि कुछ लोग ब्रेस्ट कंसर्वेशन को सही नहीं मानते परन्तु डॉ.पूरी तसल्ली के बाद ही यह निर्णय लेते हैं l ———————————————————————————————————–—————–

नोट :- इलाज के बावजूद कैंसर मरीजो के लिए सबसे अहम् बात का ख्याल यह रखना चाहिए कि वह बिलकुल न डरे ,सकारात्मक सोच रखे और ईश्वर से अगाध आस्था भी l हम अपने मन को दृढ बनाकर परिस्थिति से लड़ सकते हैं l अत: साहस के साथ-साथ कोमलता भी अपनाने की जरुरत हैं l मित्रो पांच साल पहले मैं स्वयं इस बीमारी की चपेट में आई थी l परन्तु ईश्वर की असीम कृपा और दृढ निश्चय और सकारात्मक सोच ने मुझे इस बिमारी से लड़ने की बहुत ताकत दी l खुश नसीब थी मैं ,हर वक्त मुझे बेहतर से बेहतर इलाज मिली l मैं जिन्हें जानती तक नहीं थी उन सभी का मुझ पर बहुत उपकार हैं ,जिनके कारण मुझे नई जिंदगी मिली हैं l मेरे अपने , मेरे डॉक्टर्स, पारिवारिक मित्रो , उन सभी को मैं ताउम्र भूल नहीं सकती , जिनका मैं सदैव ह्रदय से आभारी रहूंगी l आज जबकि मुझे दोबारा नई जिंदगी मिली हैं , इस जिंदगी को मैं भरपूर जीना चाहती हूँ एक नए हौसले के साथ खुशियों को बांटते हुए ………………..l

****************************************************************************************************************************

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh