Menu
blogid : 282 postid : 637981

ऑफिस में चर्चा हैं धनतेरस में क्या-क्या ख़रीदे ???

मेरी कहानियां
मेरी कहानियां
  • 215 Posts
  • 1846 Comments

ऑफिस में चर्चा हैं धनतेरस में क्या -क्या ख़रीदे ??
दो महिलाये आपस में बाते कर रहे हैं –
“आखिर कार धनतेरस भी आ ही गया एक महिला कर्मचारी ने कहा l
“दूसरी ने पूछा -” कब हैं धन तेरस ? समय का कुछ भी पता नहीं चलता l ”
अरे आपको पता नहीं आज ही तो हैं धनतेरस l ”
“क्या??? “दूसरी चौक कर बोली l
“हां डीयर तो क्या ले रही हो आज ?” पहली ने पूछा l
निराश होकर दूसरी बोली …..”.क्या लू …. ? रूपये ही नहीं हैं l भई रूपये बचेंगे भी कैसे , आसमान छूती महंगाई जो हैं , प्याज तो पहले से ही रुला रही हैं l ऐसे में क्या खरीदोगी , सिक्का भी खरदने जाओ तो …….कम से कम ५०० /हजार रूपये तो लग जायेंगे , यहाँ एक फूटी कौड़ी भी नहीं हैं ,सेलरी के रूपये से फुक-फुक कर घर चलाना पड़ता हैं महीने की आखरी में आते-आते हालत पस्त हो जाते हैं और सरकार हैं कि १०% महंगाई भत्ता देकर अपना पलड़ा झार लेते हैं l
इतने में दूसरे ऑफिस से फोन आता हैं l पहली महिला फोन उठाती हैं – “हेल्लो , कौन ,महिमा ?कैसी हो , हाँ आज धन तेरस हैं , नहीं मैंने कुछ नहीं लिया हैं तुम क्या लोगी ?”
थोड़ी देर में फोन रखते हुए दूसरी से मुखातिब होकर कहती हैं – ” बोल रही हैं आज ऑफिस में अच्छा रुपया मिला हैं सभी को ,कह रही धनतेरस में तो मैं सोना लुंगी” आखिर शहर का क्लास वन कॉन्टेक्टर ने दीवाली का वोनस जो दिया हैं , l

धनतेरस कि हार्दिक मंगलमय शुभकामनाये…

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh