Menu
blogid : 282 postid : 1135420

सुबह की प्रतीक्षा (कविता)

मेरी कहानियां
मेरी कहानियां
  • 215 Posts
  • 1846 Comments
सुबह की प्रतीक्षा
निष्तब्ध हैं रात
और ith
सड़के सुनसान
ठिठुरती सर्दी और
एक कमरा …
जहाँ
मद्धिम रोशनी में
लिहाफ ओढ़े
लोग सो रहें हैं
आराम से
और बाहर !
इस सर्द रात में
आसमान तले
कुछ बेघर परिवार
सुबह होने की प्रतीक्षा में
बाट जोहने को हैं
मजबूर!!
ऋता सिंह “सर्जना”
तेज़पुर

सुबह की प्रतीक्षा

************************

निष्तब्ध हैं रात
और
सड़के सुनसान
ठिठुरती  सर्दी
और
एक कमरा …
जहाँ
मद्धिम रोशनी में
लिहाफ ओढ़े
लोग सो रहें हैं
आराम से
और बाहर !
इस सर्द रात में
आसमान तले
कुछ बेघर परिवार
सुबह होने की प्रतीक्षा में
बाट जोहने को हैं
मजबूर!!


ऋता सिंह “सर्जना”
तेज़पुर (असम )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh